Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में 232 आवेदन आये, मौके पर ही 122 आवेदनों का त्वरित निराकरण: -महापौर बोले:जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के तहत,आवेदन लेने के साथ साथ,आवेदनों का तत्परता से निराकरण मुख्य उद्देश्य

दुर्ग। 01 अगस्त।नगर पालिक निगम द्वारा गुरुवार को बुद्ध विहार शंकर नगर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर आवेदन किया। किसी ने सड़क पर हुए गड्ढों की मरमत,किसी ने बंद स्ट्रीट लाइट को चालू किए जाने की मांग को लेकर आवेदन किया।शिविर में वार्ड 10,11,12 एवं 13 के नागरिकों को बुलाया गया था।महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चंद्राकर,पार्षद संजय कोहले,चंद्रशेखर चन्द्राकर,सतीश देवांगन,अजीत वैध,ईई दिनेश नेताम ने शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।शिविर कार्यक्रम में एडीएम अरवींद्र एक्का,एसडीएम मुकेश रावटे द्वारा शिविर के स्टालों में जाकर अधिकारी/कर्मचारियो से आवेदनों की संख्या एवं निराकरण से सम्बंधित जानकारी ली।शिविर में कुल 232 आवेदन मिले।लोगों ने नल कनेक्शन,राशनकार्ड व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, सड़कों पर हुए गड्ढों को पाटने,बंद स्ट्रीट लाइट को चालू किए जाने, गलियों की साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को लेकर आवेदन किया। प्राप्त आवेदनों में से 122 का निराकरण मौके पर किया गया।शेष निराकरण हेतु 110 आवेदनों को कार्रवाही कर निराकरण के निर्देश।शिविर में नगर निगम के कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,बाजार अधिकारी ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव,सुरेंद्र बजाज सहित अन्य उपस्थित थे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के तहत,आवेदन लेने के साथ साथ,आवेदनों का तत्परता से निराकरण मुख्य उद्देश्य है।वार्डो के शिविर में जनसमस्या पखवाड़ा शिविर लगातार जारी है। जिसमें प्रमुख रूप से नागरिको के समस्याओ का समाधान राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड बनाना,सड़को की मरम्मत करना,साफ-सफाई करना,स्ट्रीट लाईट लगाना,मोर मकान मोर आस का फार्म मिलने सहित अनेकों प्रकार के समस्याओ का समाधान के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *