दुर्ग में हुई इस्कॉन की प्रथम भव्य रथ यात्रा
शिवनाथ संवाद,दुर्ग।। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के भक्तों के द्वारा 13 जुलाई को भव्य रथयात्रा के महोत्सव का सफल आयोजन हुआ । अग्रवाल धर्मशाला, बैगापारा, इस्कॉन प्रचार केंद्र से दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ हुई यह यात्रा रात्रि 9:00 बजे गंजपारा में समाप्त हुई। श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा सुदर्शन जी को तथा श्री गौरनिताई को रथारुढ कर श्री अनंत श्याम दास जी ने पूजा अर्चना की एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल तथा पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा जी ने रथ के सम्मुख झाड़ू लगाकर प्रभु के रथमार्ग को स्वच्छ किया।
प्रभारी श्री अनंत श्याम दास जी ने बताया कि दुर्ग नगर में इस्कॉन द्वारा रथ यात्रा का प्रथम आयोजन था एवं प्रतिवर्ष वे इस प्रकार रथ यात्रा का आयोजन करते रहेंगे।
मान होटल चौक, इंदिरा मार्केट, पोलसाय पारा मार्ग, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, राजेंद्र पार्क चौक, बस स्टैंड चौक के भक्तों ने जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी एवं चैतन्य महाप्रभु का दर्शन किया एवं उनका स्वागत किया और हरि नाम की धुन पर झूमे, मार्ग पर जगह-जगह सुंदर रंगोलिया भी बनाई गई।
मार्ग पर जगह-जगह पर हैप्पी पैलेस, जलाराम स्वीट्स और सिंधी समाज के लोगों ने भव्य तरीके से भगवान जगन्नाथ जी का स्वागत किया और सभी भक्तों के लिए शरबत, पानी एवं विभिन्न व्यंजनों की व्यवस्था की।
राजेंद्र पार्क चौक पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनोखी झलक देखने को मिली जिसमें ओडिसी तथा कथक के कलाकारों ने बीच चौराहे पर नृत्य सेवा प्रस्तुत की जिसमें शिवम, मनस्वी ने प्रस्तुति दी। खैरागढ़ की मनस्वी ने प्रहलाद नरसिंह देव प्रसंग की अद्भुत नृत्य नाटिका कथक शैली में प्रस्तुत की। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी तरह का एक अनोखा आयोजन था जिसकी भव्यता देखते ही बनती थी।
इसके उपरांत भगवान को क्रेन से 56 भोग लगाया गया और 108 दीपों से भगवान की महा आरती संपन्न की गई। 1000 भक्तों ने भगवान जगन्नाथ जी को दीप दिखाकर उनकी कृपा प्राप्त की। भव्य तरीके से भगवान जगन्नाथ जी के साथ सभी भक्तों ने फूलों से होली खेलने में दिव्य आनंद को महसूस किया। तदुपरांत आरती संपन्न करके भगवान का रथ आगे बढ़ा और रात्रि 9:00 बजे जगन्नाथ जी का रथ गंजपारा पहुंचा।
गंजपारा पहुंचने पर पुनः छप्पन भोग लगाया गया और भगवान की आरती की गई।
गंजपारा में लगभग 2000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमें मटर पनीर, मिक्स वेज, खीर पुरी आदि अनेक व्यंजनों का सभी भक्तों ने भरपेट आनंद लिया।
इस रथ यात्रा की भव्यता को बढ़ाने तथा जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करने हेतु इस्कॉन रायपुर एवं छत्तीसगढ़ प्रचार के अध्यक्ष श्रीमान तमाल कृष्ण दास प्रभु जी और उनके नेतृत्व में रायपुर बिलासपुर, जगदलपुर धमतरी, भिलाई आदि अनेक जगह से आए हुए हजारों से भी अधिक भक्त इस रथ यात्रा में सम्मिलित हुए। इस रथ यात्रा के सफल आयोजन में निम्न भक्तों ने विशेष योगदान दिया जिनके नाम इस प्रकार है भक्त कीर्ति प्रभु, राधेश्याम दास, रोहिणी तन्य दास, लव कुश दास, भक्त सतीश, भक्त नेहरू, भक्त त्रिलोक, भक्त शिवम, भक्त गुमान, भक्त पंकज, भक्त राजपाल, हर्ष, कृष्ण राधिका सखी देवी दासी, राधिका कृपा देवी दासी, आदिशक्ति राधिका देवी दासी, सती सावित्री देवी दासी, स्वरांजलि, दुर्गा, श्यामा, रीना, माही आदि भक्तों ने अपनी सेवाओं का योगदान दिया।