शिक्षा का संकट:Ex MLA अरुण वोरा ने दुर्ग के स्कूलों की हालत पर सरकार को घेरा
दुर्ग – आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अरुण वोरा ने दुर्ग जिले के स्कूलों का दौरा किया और वहां की बेहद निराशाजनक स्थिति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने पाया कि कक्षाओं के प्लास्टर उखड़े हुए हैं, बरामदे टूटे हैं, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, और शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं। कंप्यूटर रूम में बिजली के वायर और समान चोरी हो चुके हैं।
श्री वोरा ने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जहां हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नए आत्मानंद स्कूल खोले, अच्छी शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाया और सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को निजी स्कूलों के समकक्ष सुविधाओं के साथ खड़ा किया, वहीं यह सरकार उन स्कूलों का रखरखाव भी ठीक से नहीं कर पा रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह की समस्याएं बिलासपुर और रायपुर में भी देखी गई हैं।
श्री वोरा ने सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की ताकि स्कूलों की मरम्मत, पानी की उचित व्यवस्था, साफ-सुथरे शौचालय और सुरक्षित कंप्यूटर रूम की व्यवस्था की जा सके। श्री वोरा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और उनका भविष्य सर्वोपरि है और उनके अधिकारों की अनदेखी नहीं की जा सकती।