Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:अंजोरा में हुई आपातकाल की स्मृति में संगोष्ठी,विधायक ललित चंद्राकर ने कहा संविधान बचाने की दुहाई देने वाले ही संविधान का था हत्यारा

 

25 जून 1975 को कांग्रेस शासन काल में लगाए आपातकाल की स्मृति को लेकर भाजपा द्वारा पूरे देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसके तहत अंजोरा ग्रामीण मंडल द्वारा ग्राम अंजोरा ख के समरसता भवन में आपात काल पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की विशेष उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे आपातकाल को भारतीय राजनीति का सबसे काला अध्याय बताते हुए संविधान की दुहाई देने वाले कांग्रेस पार्टी द्वारा अतीत में किए गए कृत्यों को निंदा किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रवक्ता व नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मौजूद थे इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू,वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन,अजय तिवारी,संतोष सोनी मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू पूर्व अध्यक्ष दिनेश देशमुख सहित बड़ी संख्या में कार्यकता उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश की जनता का मौलिक अधिकार छीनकर विरोध करने वालों को जेल में डालने वाली कांग्रेस पार्टी आज संविधान बचाने की दुहाई देकर भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रही है जबकि उनका इतिहास ही कलंकित है जनता है जानती है किस प्रकार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने खिलाफ न्यायालय के फैसले के उलट 25 जून 1975 को आपात काल लगाकर सभी विरोधी नेताओ को जेल में बंद कर दिया था लोगो को भयानक प्रताड़ित किया था और संविधान का गला घोटा था इसे आज नई पीढ़ी को अवगत कराने की आवश्यकता है कार्यक्रम को मुख्य वक्ता दिनेश देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में 90 से अधिक बार अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सविधान संशोधित करने वाले नेता आज संसद से लेकर सड़क तक सविधान खतरे में होने का दुष्प्रचार कर जनता को उकसाती है लेकिन आपातकाल पर सदन में चर्चा करने से भागती है और यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र अब जनता भी समझ गई है आपात काल देश के सबसे भयावह दौर था जब विपक्षी नेताओं से लेकर मीडिया,जनता सबकी स्वतंत्रता छीन ली गई थी इसी को लेकर भाजपा पूरे देश भर में आयोजन कर रही है कार्यक्रम को पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में जनता सुरक्षित है लेकिन कांग्रेसी लम्बे समय से सत्ता बेदखल होने के कारण भाजपा को बदनाम करने नकारात्मक राजनीति कर रही है कार्यकर्ताओ को वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन,अजय तिवारी संतोष सोनी ने भी संबोधित किया स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू ने किया संचालन छगन साहू ने आभार महिला मोर्चा की दिव्या साहू ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष नारायण साहू,लक्ष्मणदेशमुख,श्रीमती दिव्य साहू मंत्री ओमेश्वर यादव महिला मोर्चा अध्यक्ष यामनी हरमुख,युवा मोर्चा अध्यक्ष लिलेश्वर देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश,बेलचंदन,घनश्याम दिल्लीवार हेमंत सिन्हा छगन साहू,माखन साहू,नरेंद्र सोनी,ताम्रध्वज साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *