Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग शहर मे लगी विकास कार्यों की झडी, निगम परिसर में विराजमान माँ दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए महापौर,आयुक्त, सभापति ने किया भूमिपूजन

दुर्ग/25 जून।नगर पालिक निगम मुख्यालय में विराजमान माँ दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव एवं एमआईसी सदस्य,पार्षद व अधिकारी/कर्मचारी संग भूमि पूजन किया.बता दे कि समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार किया जायेगा.पंडित अमन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कराया.समिति के सदस्यों ने बताया कि निगम मुख्यालय का माता दुर्गा मंदिर परिसर में आज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन हुआ. मंदिर करीब पचास वर्ष से भी अधिक वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार का बीड़ा समिति के सदस्यों ने उठाया है.भूमि पूजन के मौके पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया,जमुना साहू,नीता जैन,ज्ञानदास बंजारे,निर्मला साहू, गुड्डू यादव,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,दुर्गेश गुप्ता,रमाकांत शर्मा,शुभम गोइर,लता यादव,हेमलता वर्मा,साक्षी वर्मा,अजय शर्मा,ठेकेदार प्रमोद महोविया आदि मौजूद रहें।आपको बता दे कि महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने महापौर निधि से वार्ड 29 अस्पताल वार्ड नगर निगम कार्यालय में दुर्गा मंदिर के बाजू अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु नगर निगम कार्यालय स्थित माता दुर्गा मंदिर के बाजू अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु पांच लाख रूपये व्यय किये जाने की अनुशंसा किया है।उन्होंने अतिशीघ्र कार्य आरंभ करने की बात कही है।निगम परिसर में माता दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए महापौर ने भूमि पूजन कर मंदिर जीर्णोद्धार निर्माण का कार्य जल्द आरंभ करने के निर्देश अधिकारी एवं ठेकेदार को दिये।महापौर ने कहा कि मंदिर आस्था के केंद्र होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *