Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: अपराधों का गढ़ बना दुर्ग: कातुलबोर्ड पेट्रोल पंप में चाकूबाजी करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

दुर्ग। दिनांक 16.06.2024 को प्रार्थी तोष करायत पिता फागुलाल करायत उम्र 25 साल सा. प्रथम बटालियन एस.ए.एफ. लाईन कातुलबोर्ड दुर्ग थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.) चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  शाम करीबन 06:45 बजे घटना स्थल प्रथम बटालियन पेट्रोल पंप परिसर कातुलबोर्ड,  में ऑटो चालक एवं आरोपीगणो के मध्य वादविवाद लडाई झगडा होने से  प्रार्थी एवं पंप में काम करने वाले राम चरण यादव, परमेश्वर, प्रमोद दुबे, रविशंकर सेन एवं अन्य लोग बीचबचाव करने गये तो आरोपीगण एक राय होकर माँ बहन की अश्लील गाली गुफतार करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी एवं पेट्रोलपंप के कर्मचारियो के मारपीट करने हुए, पेट्रोल पंप के कर्मचारी रविशंकर सेन के सीने एवं शरीर में बटनदार स्टील के चाकू से हत्या करने के नियत से वार किये जिससे रविशंकर सेन को गंभीर चोट आने से  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र शुक्ला द्वारा  आरोपियो की  तत्काल पतासाजी हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी भिलाईनगर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 02 आरोपी एवं 03 विधि से संर्घरत बालकों को विधिवत गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया जाकर माननीय न्यायालय दुर्ग एवं माननीय किशोर न्याय बोर्ड, पुलगांव पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा अन्य 02 फरार आरोपियो की पत्तातलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री पुरषोत्तम कुर्रे स्मृतिनगर, सउनि बी.एल. साहू, आरक्षक आत्मानंद कोसरे, गोपाल लामा, तुषार छदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, आशीष यादव, जयनारायण यादव का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपीगण –

1. राहुल उर्फ रहुलिया सिंह पिता किशुन सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन संजय नगर आर्दश पारा कदम झाड़ के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. करण चंद्राकर पिता मनोज चंद्राकर उम्र 19 वर्ष साकिन लोहार पारा शास्त्री मार्केट के पास कृष्णा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)
3. 03 विधिविरूद्ध  बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *