CG मौसम अपडेट: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार,3 दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बढ़ेगा मानसून
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार शाम को एक से डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रायपुर में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं पेंड्रारोड में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
22 जून से मानसून की बढ़ेगी एक्टिविटी: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में होने के बाद मानसून बीजापुर में रुका हुआ है. पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिविटी बढ़ने की संभावना 22 जून से बताई जा रही है. प्रदेश में मानसून एक्टिविटी बढ़ने के बाद ही लोगों को पूरी तरह से गर्मी और उमड़ से राहत मिल पाएगी. 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया “अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान की संभावना है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं.”