Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: 100 साल पुराना दुर्ग का यें हिन्दी भवन था संभागीय आयुक्त कार्यालय, अब हुआ इस नए भवन में शिफ्ट

दुर्ग 18 जून 2024/ दिनांक 29 अप्रैल 2014 से दुर्ग संभाग नव गठित होकर संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग संभाग प्रारंभ हुआ है। संभागीय आयुक्त कार्यालय हेतु भवन स्वीकृति एवं निर्माण नही होने से संभागीय आयुक्त कार्यालय हिन्दी भवन में संचालित हो रहा था। हिन्दी भवन दुर्ग 100 वर्ष से अधिक पुराना होने के कारण उसका स्लैब/छत टूटकर गिर रहा है एवं मिटिंग हॉल में सिलिंग खराब होने से फाल्स सिंलिंग टूटकर गिर गया है, जिसके कारण वहां संभागीय आयुक्त कार्यालय संचालित होने से दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हो गई है। इसके अतिरिक्त यह भवन संभागीय आयुक्त कार्यालय हेतु पर्याप्त नहीं है एवं छोटा पड़ रहा है। न्यायालय कक्ष अधिवक्ताओं के लिए ही पर्याप्त नही है एवं पक्षकार न्यायालय कक्ष में पर्याप्त स्थान नही होने से न्यायालयीन कार्यवाही में भाग नहीं ले पा रहे है। छत्तीसगढ़ शासन के पत्र कमांक एफ 4-3/2020/एक 6 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 26 अगस्त 2020 द्वारा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है एवं इसका संचालन संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग में प्रकोष्ठ गठन कर किया जाना है, परंतु संभागीय आयुक्त कार्यालय में पर्याप्त स्थान. नही होने के कारण प्राधिकरण प्रकोष्ठ को बी. एस.एन.एल भवन में किराये पर संचालित करना पड़ रहा था। उपरोक्त स्थिति को देखते हुये संभागीय आयुक्त कार्यालय के सुचारू रूप से संचालन हेतु एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण को आयुक्त कार्यालय में संचालित किये जाने को दृष्टिगत रखते हुये उपरोक्त दोनो कार्यालय को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के नव निर्मित भवन जिसका प्रथम एवं द्वितीय तल लगभग 02 वर्ष से रिक्त है, में स्थानांतरित किया गया है। उक्त भवन के द्वितीय तल में संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं प्रथम तल के तीन कक्ष में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण 18 जून 2024 से संचालित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *