Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: 7 जून से बिना हेलमेट वाहन चालको को सेक्टर एरिया के पेट्रोल पंप में नहीं मिलेगा पेट्रोल

सेक्टर एरिया के 11 पेट्रोल पंप संचालको ने दी अपनी सहमति।
-21 डे चैलेंज अभियान के तहत पेट्रोल पंप के संचालकांे ने अपनी भागीदारी दी।
– पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट वाहन चालको का ई चालान घर भेजा जावेगा।
भिलाई। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने दिये गये निर्देश के पालन एवं  सुखनंदर राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर के मार्ग दर्शन तथा  सतीष ठाकुर,  संदानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में एवं यातायात पुलिस अधिकारियो एवं सेक्टर एरिया के पेट्रोल पंप के संचालको का कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम फॉलो गुड हेबिट 21 डे चैलेंज अभियान से अवगत कराते हुए दो पहिया वाहन चालक के दौरान हेलतेट लगाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात नियम का पालन करने जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ-साथ पेट्रोल पंप संचालको को 07 जून से दो पहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिये जाने बताया गया एवं पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट वाहन चालको ई चालान भेजने की जानकारी प्रदान की गई जिसमें पेट्रोल पंप संचालको ने अपनी सहमति प्रदान की गई।
पूर्व में दुर्ग जिले में संचालित पुलिस पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाहन चालको को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था। यातायात पुलिस दुर्ग सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चलाये जा रहे 21 डे चैलेज के माध्यम से बताया गया कि  21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा इसके पश्चात आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *