Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

Durg Breaking:क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने एक अवैध शोरूम पर मारा छापा ,वाहन जब्त

Durg/क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने पाटन में अवैध रूप से ई-रिक्शा, लोडर वाहन विक्रय करने की शिकायत पर आरटीओ दुर्ग एसएल लकड़ा के निर्देश पर आज एक टीम ने अवैध शो रूम पर दबिश देकर जांच की। जांच में एक डीलर के द्वारा विक्रय करने के लिए गाडिय़ां रखी गई थी।

विभाग के द्वारा मैनेजर से शो रूम के संबंध वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लेकिन मैनेजर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। मैनेजर ने बताया कि डीलरशिप रायपुर के श्रेयांश चंद्राकर के पास है। विभाग ने ट्रेड लाइसेंस नही पाए जाने पर को रूम में रखे गाड़ियों को जप्ति की कार्यवाही की है।

आरटीओ को टीम ने शो रूम में केटरॉन कंपनी के एक ई-रिक्शा, एक ई-कार्ट और जेएसए कंपनी की एक ई-कार्ट कुल तीन नए वाहन बेचने के लिए रखे गए थे। जिन्हे आरटीओ ने जब्त किया। शो रूम को सील बंद कर दिया है।

शो रूम के मैनेजर ने आरटीओ को बताया कि व्यवसाय प्रमाण पत्र रायपुर का लेकर उसी प्रमाण पत्र के आधार पर पाटन में वाहन विक्रय किया जा रहा था। मैनेजर को इस संबंध में नोटिस देकर आरटीओ दुर्ग के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। कार्रवाई में आरटीओ निरीक्षक विष्णु ठाकुर, उप निरीक्षक शशिकांत बंजारे समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।

आरटीओ निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने बताया कि ई-रिक्शा के अवैध रूप से शो रूम संचालित करने की शिकायत मिलने पर आरटीओ विभाग ने शो रूम पर जांच कार्यवाही की गई। जांच के दौरान एक ही परिमिशन से रायपुर और पाटन में ई-रिक्शा शो रूम का संचालन किया जा रहा था। शो रूम में रखे तीन नए वाहनों को जब्त कर नोटिस जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *