Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेटहेल्थ/शिक्षा/धार्मिक

BREAKING: ‘द लिगेसी ऑफ जिनेश्वर’ ‘ के ट्रेलर में दिखी जैन परंपरा : महामंत्री चुन्नीलाल जैन

खरतर 1080-2080 का स्वर्णिम इतिहास

जैन धर्म को लेकर शानदार फ़िल्म का प्रदर्शन

 

एक लम्बे अंतराल के पश्चात भारतीय सिनेमा में जैन दर्शन एवं जैन सिद्धांतों को आधार बनाकर एक सुन्दर संयोजन में

‘द लिगेसी ऑफ जिनेश्वर’ फ़िल्म जन मानस के बीच महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे 19 अप्रैल को देश को समर्पित की गई

फिल्म के प्रदर्शन के बाद से ही जैन जनमानस के बीच प्रदर्शित हुई। उसके बाद से दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था

इस फ़िल्म का प्रस्तुतीकरण संवाद हर पात्रों का अभिनय का कोई तोड़ नहीं हे जिसने भी यह फिल्म देखी वह इसका दिवाना हो गया देखते ही देखते इस फिल्म के प्रति वातावरण बन गया

इस दौरान दावा किया गया कि यह फिल्म जैन धर्म की संस्कृति और अनछुए पहलुओं को सबके सामने मजबूती से रखरही हे

कई बाधाओं को पार करने के बाद आखिरकार फिल्म का ट्रेलर का लोकार्पण हुआ।अब यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाकर एक नया कीर्तिमान हासिल कर रही है।

 

वर्तमान खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वर के आशीर्वाद से और खरतरगच्छाचार्य सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति के सहयोग से निर्माता अभिषेक मालू ने दर्शकों से अच्छे सिनेमा के अनुभव का वादा किया था। जिसमे वह पूर्णतः खरे उतरे

 

द लिगेसी ऑफ जिनेश्वर जैन परंपरा की अनकही कहानी को उजागर करने का वादा करती है, जो भगवान महावीर की महत्वपूर्ण शिक्षाओं और तीर्थंकर की आध्यात्मिक विरासत पर प्रकाश डालती है। दर्शक राजा ऋषभ देव से भगवान महावीर तक की यात्रा के साथ-साथ खतरगच्छ (जैन धर्म में एक संप्रदाय) की स्थापना को एक दिलचस्प कथा प्रारूप में प्रस्तुत करते हुए देख रहे है।

यह फिल्म जैन धर्म के सार को प्रामाणिकता और श्रद्धा के साथ जीवंत करती है। फ़िल्म में लिए हुए गीत बहुत प्रेरित करने वाले है।

 

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के महामंत्री चुन्नीलाल पराग जैन ने जैन समाज के सभी वर्ग संप्रदाय के लोगों से इस फिल्म को देखने का आह्वान किया है उन्होंने कहा आइए आप और हम मिलकर संकल्प लेकर इस फ़िल्म को समाज के हर व्यक्ति को दिखाने का प्रयास करे

 

फ़िल्म के माध्यम से खरतर के इतिहास को जन जन तक पहुचाने का कार्य करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *