Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग की बेटी 9 साल की नायरा को मिला गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, विद्यायक ने नन्ही बालिका का सम्मानकर गोल्ड मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर बधाई और दी शुभकामनाए

दुर्ग।13 जुलाई। शहर की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली नायरा अपनी उपलब्धि को दुर्ग शहर के विद्यायक गजेन्द्र यादव के निवास में सौजन्य मुलाकात कर बताए विद्यायक ने भी अपने क्षेत्र की नन्ही बालिका का सम्मान अपने निवास में गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट देकर बधाई देकर शुभकामनाए दी इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती अलका बाघमार,विजेंद्र भारद्वाज,विनायक नातू,पूर्व पार्षद नीलधर पाल उपस्थिति थे।इसके पहले नायरा ने मात्र 5 साल 11 माह की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत की सबसे छोटी लड़की ने अपना नाम दर्ज कर चुकी है जिसका प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तक में भी पढ़ गया है राष्टीय किताब मेला रायपुर ,राजिम,मेला नगर निगम दुर्ग फल फूल मेला महाशिवरात्रि मेला दुर्ग,धमतरी और अन्य जगह स्टेज में अपनी कहानी सुनाते हुए अपने बालपन के शौक को आगे बड़ाया , नायरा ने कहा आज इस सारी उपलब्धि के पीछे मां प्रतिभा भेले है ,महज 3 साल की उम्र से प्रतिभा ने सोते समय रात को एक कहानी के माध्यम से सुलाया करती थी जो आज उसको गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक लेकर गया केंद्रीय विद्यालय में सीनियर लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के पद पर कार्यरत है और पिता हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय नया रायपुर में कार्यरत है इसके लिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड,बाल प्रतिभा सम्मान सुकन्या सम्मान, डॉ आंबेडकर सम्मान, मदर टेरेसा सम्मान,मिल चुका है स्टोरी टेलिंग के अलावा नायरा सरकारी विज्ञापन ,शॉर्ट फिल्म ,छत्तीसगढ़ी विडियो एल्बम और बड़े पर्दे की हिंदी,छत्तीसगढ़ी और विदेशी फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का अभिनय कर चुकी है 2 अगस्त को छत्तीसगढ़ी फिल्म लगन आने वाली है जिसमे नायरा ने हीरोइन के बचपन के लीड रोल में काम किया है छत्तीसगढ़ की उभरती हुई बाल कलाकार का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *