Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: 2016 मे नाबालिक बच्ची के साथ हुआ था अपहरण/बलात्कार……..अब आरोपी हुआ गिरफ्तार

दुर्ग। 9 साल पुराने अपहरण, बलात्कार के मामले में सहयोगी आरोपिया को गिरफ्तार करने में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। आरोपिया द्वारा अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों द्वारा वर्ष 2016 में नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण किया गया था और उसका शारीरिक शोषण किया गया था। गिरफ्तार आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।
13 फरवरी 2016 को प्रार्थिया ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक लड़की परीक्षा दिलाने स्कूल गई हुई थी जो वापस नहीं आई है। उसने अपने आसपास के रिश्तेदारों में पता तलाश किया परंतु जब वह नहीं मिली तब थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थिया ने आशंका जताई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला कर ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीम लापता किशोरी की तलाश में लगी हुई थी। विवेचना के दौरान पीड़ित नाबालिक बालिका को 26 दिसंबर 2016 को बरामद किया गया था। बालिका ने कथन में बताया था कि आरोपिया दीक्षा ठाकुर ने उसके परिचित के दो लड़के आरोपी हनी वर्मा एवं अनिल राय निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश से घटना दिनांक को उसके स्कूल के पास आकर मिलाई तथा घूम कर आते हैं बोलकर जबरदस्ती रायपुर लेकर गए थे। रायपुर से नागपुर होते हुए मथुरा लेकर गए जहां किराए के मकान में आरोपी हनी वर्मा के द्वारा पीड़िता से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया था। प्रकरण में आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। 18 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपिया दीक्षा ठाकुर पति रमेश नेताम 26 वर्ष निवासी मिलन चौक तितुरडीह वार्ड नंबर 19 दुर्ग वर्तमान पता पेन्ड्री प्राथमिक शाला स्कूल के सामने थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को पकड़ा। आरोपिया ने घटना के संबंध में अपना जुर्म स्वीकार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर शिवप्रसाद चंद्रा, उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक भेनू ठाकुर, विश्वजीत टंडन एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *