Friday, April 18, 2025
Latest:
Uncategorizedखेलछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

24वाँ  राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय हिमालया योग ओलंपियाड में दुर्ग के पंकज ने जीता सिल्वर मेडल……दामिनी साहू को मिला ब्रॉन्ज़….

शिवनाथ संवाद।। 24वाँ  राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय हिमालया योग ओलंपियाड जो कि 22 मई से 24 मई के बीच स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बेंगलुरु में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ,कर्नाटका ,हरियाणा ,बिहार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,केरला व अन्य राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित की गई थी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी, सीनियर कैटेगरी में दुर्ग जिला से पंकज यादव को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ दामिनी साहू को ब्रॉन्ज़ प्राप्त हुआ l इस पूरे कार्यक्रम में 19 टीमों ने हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ से 21 खिलाड़ियों ने इस होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया द्वितीय स्थान प्राप्त करने पंकज यादव व तृतीय स्थान प्राप्त दामिनी साहू करने पर स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के चांसलर व पद्मश्री डॉ एच आर नागेंद्र जी के द्वारा मेडल पहनाकर व मोमेंटो देकर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों, खिलाड़ियों के समक्ष सम्मानित किया गया इससे पहले पंकज जी ने अन्य विभिन्न तरह के राज्य व राष्ट्रीय स्तर में भाग लिया और मेडल प्राप्त कर चुके हैं सन 2021 में उन्होंने सिरसासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया साथ ही दामिनी जी ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है और अभी वर्तमान में दोनों भिलाई में इस्माइल योग संस्थान के योग शिक्षक है व इस संस्था में योग से संबंधित व नेचुरोपैथी से संबंधित एक्यूप्रेशर से संबंधित व अन्य विभिन्न चीजों को संचालित किया जाता है हमें इन दोनों पर गर्व है कि यह इसी तरह से खूब आगे बढ़े व हमारे देश का व छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *