Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रिज्म कंपनी का एकाउंटेंट गिरफ्तार

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले के सिलसिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने एक बड़ी गिरफ्तारी करते हुए प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्योरिटी प्रा. लि. के एकाउंटेंट सुनील दत्त को गिरफ्तार किया.

आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 28 अक्टूबर तक कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि सुनील दत्त ने 2019 से 2022 के बीच नोएडा स्थित कंपनी के मुख्यालय पर नकली होलोग्राम का लेखा-जोखा रखा और असली होलोग्राम के साथ गलत तरीके से डुप्लीकेट होलोग्राम रायपुर भेजे। एसीबी और ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि जब्त परिवहन के बिलों पर सुनील दत्त के हस्ताक्षर थे, जिसमें डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य विवरण शामिल थे. पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. एफआईआर के अनुसार, नोएडा स्थित प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्योरिटी फर्म को छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा अवैध रूप से होलोग्राम की आपूर्ति के लिए टेंडर दिया गया था, जबकि कंपनी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य नहीं थी. आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शर्तों में संशोधन कर कंपनी के मालिक से प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया. इसके परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से अवैध देसी शराब की बोतलें बेचने के लिए बेहिसाब डुप्लीकेट होलोग्राम लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *