एक ही घर से दो भाइयों ने लड़ा पंचायत चुनाव और दोनों भाई जीत गए…..
एक ही घर से दो भाइयों ने लड़ा पंचायत चुनाव और दोनों भाई जीत गए……
दुर्ग जिला के ग्राम पंचायत ग्राम बोडेगांव दुर्ग में एक ही घर से दो भाइयों ने पंच का चुनाव लड़ा और दोनों भाई की भारी मतों से जीत हुई, वार्ड 14 से रवि ताम्रकार गुड्डा और वार्ड 15 से सुभाष ताम्रकार ने पंच का चुनाव लड़ा और जीत हुई और साथ ही सुभाष ताम्रकार ने अपने निवास स्थान के पड़ोसी वार्ड में जाकर चुनाव लड़ जीत हासिल किया