1.6 करोड़ से शिवनाथ में लगेंगे 4 मोटर पंप…….गंजमंडी टंकी एवं नाला डायवर्सन का कार्य जल्द करें पूर्ण:वोरा…..
शिवनाथ संवाद।। दुर्ग निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पानी सप्लाई बाधित होने की शिकायत आने पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं जल कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ शिवनाथ नदी स्थित इंटकवेल का निरीक्षण किया। बार बार जलकुंभियों के फंसने के कारण पेयजल आपूर्ति में परेशानी आ रही है जिसके स्थायी निदान के लिए वोरा के प्रयासों से 3.5 करोड़ की लागत से पुलगांव नाले का डायवर्सन कार्य कराया जा रहा है साथ ही वर्तमान में लगे 50 एचपी के मोटर पम्पों के अलावा 1.6 करोड़ से 100 एचपी के 4 अतिरिक्त पम्प लगाए जाएंगे । निरीक्षण में पहुंचे वोरा ने डायवर्सन कार्य एवं इंटकवेल का मुआयना कर अधिकारियों से जानकारी ली। निगम अधिकारियों ने बताया कि बरसात में जल भराव के कारण कार्य की प्रगति धीमी थी अब वाटर लेवल कम होने पर तेजी से कार्य पूर्ण कराया जाएगा। वोरा ने कहा कि मोटर पम्प एवं मड पम्प की खरीदी हेतु राशि स्वीकृत हो चुकी है जल्द से जल्द निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर जल आपूर्ति बेहतर बनाई जाए। त्यौहार के दौरान किसी भी वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई नहीं रुकनी चाहिए। शहर की बढ़ती जनसंख्या के साथ ही पानी की डिमांड भी बढ़ रही है पम्पों की क्षमता बढ़ाए जाने से तीनों फिल्टर प्लांट में जल आपूर्ति जल्द होगी साथ ही ओवरहेड टैंकों में भी पानी चढ़ाना सुलभ होगा। वोरा ने मिल पारा में निर्माणाधीन पानी टंकी का भी निरीक्षण किया जहां से लगभग 10 वार्डों में पानी की सप्लाई की जाएगी अधिकारियों ने बताया कि टैंक की लीकेज टेस्टिंग पूरी की जा चुकी है एवं पुताई का कार्य जारी है। उन्होंने जल्द से जल्द टंकी शुरू करने के निर्देश दिए । इस दौरान एमआईसी संजय कोहले, मनदीप भाटिया, जयश्री जोशी, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, आर के जैन, भीमराव, नारायण ठाकुर मौजूद थे।