स्कूली बच्चों के साथ बोरई सरपंच भी योगा करते नजर आईं…..माध्यमिक शाला प्रांगण में मनाया गया योगा दिवस……
शिवनाथ संवाद।। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज ग्राम बोरई के माध्यमिक शाला प्रांगण में योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस हिशिकर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बोरई ने कहा की योग हमारे दैनिक जीवन में शामिल होना चाहिए शरीर माद्यं खलु धर्म साधनम् करो योग रहो निरोग हमारा शारीरिक मानसिक स्वरूप तो योग के द्वारा अच्छा रहता है परंतु प्राणायाम से अत्यधिक स्वास्थ्य भी मिलता है सभी प्रकार की बीमारियां मानसिक तनाव से हम योग द्वारा दूर कर सकते हैं रोग से मुक्त हो सकते हैं जीवन शैली में सुधार हेतु हमें रोज योग करना चाहिए स्वस्थ रहेंगे तो हमारा जीवन सुख शांति से भरपूर रहेगा हम अच्छे से पढ़ कर अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र के हित में कार्य कर सकेंगे इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बोरई के श्रीमती इंदिरा सिंह ने भी अपना संदेश देते हुए कहा की योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि एक सुखद भविष्य का निर्माण हो सके इस अवसर पर जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्रीमती भाना ठाकुर ने भी योग दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रेषित किया तथा सरपंच श्रीमती पदमा साहू ने भी शुभकामना संदेश देते हुए उपस्थित बच्चों को योग को अपने दैनिक जीवन में उतार कर एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया योग का सफल नेतृत्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यायाम शिक्षक टिकेंद्र साहू ने बहुत ही अच्छे ढंग से योगाभ्यास करवाया पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ने योग के माध्यम से शुगर जैसे बीमारी दूर करने व योग से विभिन्न ग्रंथियों के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय पर प्रकाश डाला इस अवसर पर डॉ.टीकम साहू,ओमेश्वर यादव, श्रीमती शिवकुमारी वैष्णव शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गण शत्रुघ्न साहू, प्रेम सिंह राजपूत, देवचंद बंजारे माध्यमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती मालती टंडन ,श्रीमती गिरिजा शर्मा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सावलकर सर एवं सभी शिक्षक के साथ-साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक शाला के सभी बच्चों ने पूर्णता योगाभ्यास में शामिल हुए और समस्त ग्राम वासियों को योग का संदेश प्रदान किया