विधायक वोरा दिल्ली रवाना हुए……..कांग्रेस पर अनावश्यक दबाव बनाने केंद्र सरकार ईडी, इंकम टैक्स व सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है : वोरा
शिवनाथ संवाद।। स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण वोरा आज शाम की फ्लाईट से दिल्ली रवाना हो गए। ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी विधायकों को दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिये हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई प्रमुख नेता पहले से दिल्ली पहुंच चुके हैं।
वोरा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों में पराजय तय देखकर केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर बनाने का प्रयास कर रही है। पूर्व में भी केंद्र सरकार ने ईडी, सीबीआई और इंकम टैक्स का दुरुपयोग करते हुए इस तरह की कार्रवाई की है। भाजपा यह समझ ले कि कांग्रेस किसी भी तरह के दबाव में नहीं आने वाली है। कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए और आजादी के बाद भी अनगिनत कुर्बानियां दी हैं। कांग्रेस नेताओं को न पहले किसी का डर था, न आज किसी का डर है।