मीसाबंदी सेनानियों का दुर्ग भाजपा ने किया सम्मान……
शिवनाथ संवाद।। आजाद भारत का काला अध्याय का दिन, जो कि तत्कालीन तानाशाही प्रधानमंत्री इंदिरा फिरोज खान गांधी के द्वारा 47 वर्ष पूर्व कुशासन के विरोध में लोकतन्त्र (मीसाबंदी) सेनानियों ने अपना सर्वत्र त्याग कर जन आंदोलन खड़े किए और जेल में कई महिनों तक यातनाएं सहते रहे । ऐसे कर्मठ राष्ट्रवादियों व लोकतंत्र के सेनानियों को क्रमशः ठाकुर जनार्दन सिंह , गोवर्धन जायसवाल, राम पाटणकर, डोमार चंद्राकर, जयनारायण त्रिपाठी , जवाहर सिंह साहू, अवध नारायण यादव, योगेंद्र सिंह, मनोज विशाल को सम्मानित किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व व विनायक नातू के प्रभार में जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी, पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, नटवर ताम्रकार, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी , कांतिलाल जैन, जिला मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, प्रीतपाल बेलचंदन, शिव चन्द्राकर, अनूप गटागट, अजय तिवारी, व मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ , लुकेश बघेल, गिरेश साहू भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू व मंडल महामंत्री पोषण साहू, राकेश यादव, राहुल पंडित, बंटी चौहान, जिला आई टी सेल संयोजक राजा महोबिया, उपस्थित रहे । अभूतपूर्व आयोजन हमारे पुरोधाओं का आत्मीय सम्मान करने उनसे स्वयं मिलने पहुंचे दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी, जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री जितेंद्र वर्मा जी भैया, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर जी, पूर्व जिला महामंत्री श्री देवेंद्र चंदेल भैया जी, मंडल अध्यक्ष श्री सतीश समर्थ जी, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्री जगदीश गुप्ता जी सहित कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल के पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।