भिलाई नगर को तहसील बनाने कांग्रेस नेताओं की मांग पर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र-राजेंद्र ताम्रकार
शिवनाथ संवाद।। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राजेंद्र ताम्रकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भिलाई नगर की बहु प्रतिक्षित मांग भिलाई नगर जो अभी उप तहसील है जिसे पूर्ण तहसील का दर्जा देने की जिसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लगातार प्रयास किया इसी तारतम्य में भिलाई नगर के विधायक श्री देवेंद्र यादव जी को भी एक ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर उन्होंने तत्काल ध्यान देते हुए कलेक्टर दुर्ग को पत्र प्रेषित कर कहा है।
कि तहसील कार्यालय दुर्ग में होने के कारण भिलाई के दूरस्थ स्थानों के रहवासियों को तहसील संबंधी प्रत्येक कार्य के लिए दुर्ग के लिए यातायात कर आवागमन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे धन व समय दोनों की हानि होती है अतः जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भिलाई नगर को पूर्ण तहसील का दर्जा प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।
ज्ञात हो कि उक्त मांग के संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राजेंद्र ताम्रकार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि अमीर चंद अरोरा एवं भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य लल्लन तिवारी आदि ने 16 दिसंबर 2022 को उक्त संबंध में विधायक श्री देवेंद्र यादव को काफी विस्तार से पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया था कि नवंबर 2019 को दुर्ग के तत्कालीन कलेक्टर श्री अंकित आनंद द्वारा भिलाई के शहरी वार्डौ को मिलाकर भिलाई नगर तहसील बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था और छत्तीसगढ़ शासन को भेजा गया था और इसी के साथ ही प्रस्तावित भिलाई 3 और बोरी दोनों तहसील बन चुके हैं।
कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि भिलाई नगर तहसील का खासियत यह होगा कि सिर्फ शहरी वार्डौ वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला तहसील होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रस्तावित भिलाई नगर तहसील में भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वार्डौ को ही शामिल किया गया है , रिसाली, मरोदा एवं जोरा तराई तथा निवाई और रूआबांधा और ढूंढे रा के वार्डौ को भिलाई तहसील में शामिल नहीं किया गया है।
यह वार्ड पहले की तरह दुर्ग तहसील नहीं रहेंगे , भिलाई नगर तहसील में जुनवानी से लेकर कोसानाला, खुर्सीपार एवं छावनी समेत 6 पटवारी हल्का शामिल होगा वही चार राजस्व निरीक्षक मंडल को भिलाई नगर तहसील में रखना प्रस्तावित है उक्त प्रस्ताव को दुर्ग के तत्कालीन कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को भेज दिया गया था।
संभवतः दुर्ग से 6 पटवारी हल्का को अलग किया जाएगा जैसे भिलाई नगर एवं ग्राम पुराना 15, एवं पटवारी हल्का नंबर 6, राजस्व निगम मंडल04, रकबा 3768.15 हेक्टेयर तथा खातेदार 29517 एवं जनसंख्या 463958 और निकाय 01 ,
और संभवत प्रस्तावित भिलाई नगर तहसील में निम्नलिखित इलाके आएंगे दुर्ग के भू अभिलेख अधीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित भिलाई नगर तहसील में पटवारी हल्का नंबर 18 खुर्सीपार एवं कोहका 19, एवं खमरिया 21 तथा टाउनशिप बोरिया 22, और नवागांव 22 तथा कोटरा भांठा 22 और सो़ंढ 22, एवं हिंगना 22, और बावली 22, एवं कुरूद 50, सुपेला 51, जुनवानी 53, आमदी 54, कोसानाला 54, को शामिल किया गया है भिलाई तहसील बनने से निम्नलिखित फायदे होंगे जैसे जमीनों के रिकॉर्ड के लिए दुर्ग नहीं जाना पड़ेगा एवं आयोजन तथा अन्य कार्य के लिए अनुमति भिलाई नगर तहसील से मिल जाएगी तथा जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित एवं अन्य छोटे-बड़े कार्य तहसील मै ही हो पाएगी।
कांग्रेस जनों को पूरी
उम्मीद है कि विधायक श्री देवेंद्र यादव द्वारा शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण मांग को ध्यान में रखते हुए सन 2019 को प्रस्तावित भिलाई नगर तहसील को शीघ्र ही आम नागरिकों को सुविधा की सौगात देंगे।