भिलाई के रूआबांधा में बेजुबान पशु (कुत्ते) के साथ हुए घटना को लेकर BJYM भिलाई एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं नें दुर्ग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा…..अपराधियों को कठोर दंड देने की उठी मांग…..
दुर्ग।। 07/07/2022 को शाही दशहरा महिला उत्सव समिति की संरक्षिका श्रीमती चारूलता पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में भिलाई भारतीय जनता युवा मोर्चा और भिलाई भारतीय जनता महिला मोर्चा के द्वारा दुर्ग पुलिस अधीक्षक को भिलाई के रूआबांधा में बेजुबान पशु (कुत्ते) के ऊपर घटित अमानवीय कृत्य के लिए ज्ञापन सौंपा गया और दुर्ग पुलिस अधीक्षक महोदय जी से अनुरोध किया गया कि अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दिलाया जाए जिससे उस बेजुबान पशु (कुत्ते) को न्याय मिल सके और भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अमानवीय कृत्य करने की कोशिश न कर सके।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने हेतु मुख्य रूप से शाही दशहरा महिला उत्सव समिति भिलाई के सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई के सदस्य भारतीय जनता महिला मोर्चा भिलाई के सदस्य सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे साथ सभी सदस्यों द्वारा अपराधियों के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन कर तीनो संस्थाओं द्वारा ज्ञापन दिया गया।