“भारत जोड़ो यात्रा” को विधायक वोरा सहित दुर्ग के तमाम नेताओं नें सम्भाला मोर्चा……शामिल हो रहे विभिन्न सामाजिक संगठन…….देश को जोड़ने राहुल गांधी जी का संदेश पहुंचेगा हर घर तक:वोरा
दुर्ग/ 20 नवंबर/ नेहरू जयंती से प्रारंभ की गई भारत जोड़ो यात्रा दुर्ग जिला कांग्रेस द्वारा आज वार्ड 32 ब्राम्हण पारा, मैथिल पारा ढीमर पारा में निकाली गई गांधी चौक राम मंदिर, से प्रारम्भ इस यात्रा में वरिष्ठ विधायक श्री अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल, पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष श्री आर एन वर्मा,शहर अध्यक्ष गया पटेल जी सहित समस्त पार्षदगण एवं कार्यकर्ता एवं विशेष रूप से जैन समाज के अध्यक्ष सोनी समाज के अध्यक्ष ढीमर समाज के अध्यक्ष शामिल हुए । भारत जोड़ो यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर से होते हुए मारुति मंदिर, दुर्गा मंदिर, श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर, हनुमान मंदिर ढीमर पारा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कंकालीन मंदिर पहुँचकर शहर राज्य एवं देश की सुख समृद्धि की कामना की। विधायक वोरा ने कहा कि जिस आत्मविश्वास, मजबूत मनोबल व दृढ़ संकल्प के साथ लाखों लोग भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि देश एकजुट होकर एक सकारात्मक बदलाव व उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय जननेता राहुल गांधी जी का संदेश घर घर तक पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस का हर कदम देश को शक्तिशाली समृद्ध एवं सक्षम बनाने के साथ ही एकजुट रखने की दिशा में बढ़ता है। आने वाला समय कांग्रेस का है जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने अपने वादों को पूरा करके दिखाया है जनता का रुझान पुनः कांग्रेस की ओर है राज्य के विकास मॉडल का देश भर में अनुसरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश भर के लोग राहुल जी के साथ शामिल होकर यात्रा के संदेश को मजबूती देने के लिए जुड़ने जा रहे हैं। शहर में भी भारत जोड़ो सह यात्रा को स्नेह प्राप्त हो रहा है।