छत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

भारती विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

शिवनाथ संवाद दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के हिंदी विभाग के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘वैश्विक परिपेक्ष में हिंदी भाषा और रोजगार’ था और भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘आधुनिक परिपेक्ष में हिंदी का महत्व’ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी को बोलचाल की भाषा में अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए सभी को प्रेरित करना तथा इसके इतिहास से सभी को परिचित कराना था। दोनों प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
अपने भाषण में विद्यार्थियों ने कहा कि हिंदी से प्यारी और कोई भाषा नहीं है। हिंदी आम जनता की भाषा है।
इस प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ सुमन बालियान डायरेक्टर अकादमिक थीं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर योगेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान पर सुनीति कौशिक और तृतीय स्थान पर देवीशा चंद्राकर रहीं।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैहित चावड़ा, द्वितीय स्थान वैभवी देवांगन व तृतीय स्थान श्वेता रावत ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम की आयोजक डॉ सुमन बालियान व संयोजक डॉ निधि वर्मा एवं डॉ. रुचि सक्सैना हिंदी विभाग थीं। इस कार्यक्रम के आयोजन पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर ने प्रसन्नता व्यक्त की।
माननीय कुलपति डॉ एसके पाठक ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की। कुलसचिव डॉ वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *