भारती विश्वविद्यालय में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक – 2022 का उद्घाटन
शिवनाथ संवाद।। भारती विश्वविद्यालय में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक – 2022 का उद्घाटन माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर जी ने फीता काटकर और संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकर जी ने फुटबॉल गोल मारकर किया | इस अवसर पर श्री चंद्राकर जी ने छात्र छात्राओं को खेलों को जीवन में महत्त्वपूर्ण बताया |इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एचं के पाठक जी ने बताया कि 2 देशों के बीच की लड़ाई खेलों के माध्यम से खत्म किया जा सकता है। कुलसचिव डॉ वीरेंद्र स्वर्णकार जी ने सभी छात्रों को सौहार्दपूर्ण, खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी| भारतीय ग्रुप के रजिस्ट्रार श्री घनश्याम साहू जी ने छात्रों को खेल खेलने का महत्व बताया और खेल से स्वस्थ रहने का हुनर बताया | विश्वविद्यालय खेल के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ शशिकांत ताम्रकार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी भागों से हजारों छात्र भाग ले रहे हैं और इंडोर और आउटडोर 25 तरह के खेल खिलवाए जा रहे डायरेक्टर एडमिन डॉ सुमन बालियान ने बताया कि छात्रों के जीवन में खेल का बहुत महत्व होता है| संस्था के सीईओ श्री प्रभजोत सिंह भुई जी ने बताया कि संस्था के आयुर्वेदिक तथा नर्सिंग छात्रों ने विभिन्न खेलों में पुरस्कार प्राप्त किया हुआ है उन्हें शुभकामनाएँ | इस अवसर पर सभी डीन, विभागाध्यक्ष , शिक्षक मौजूद थे और छात्र भरपूर जोश के साथ शामिल हुए |