भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग के बी.ए.एम.एस. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण……
शिवनाथ संवाद।। भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग के बी.ए.एम.एस. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत आल इंडिया इंस्टीट्युट आफ आयुर्वेद, नई दिल्ली पातंजलि आयुर्वेद योगपीठ हरिद्वार, फारेस्ट रिसर्च इन्संटीट्युट देहरादून, नैनीताल, मंसूरी के आयुर्वेद चिकित्सालयों एवं विभिन्न कालेजों का भ्रमण किया ।
दस दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में 70 विद्यार्थियों ने उत्तर भारत के प्रतिष्ठित आयुर्वेद संस्थाओं, चिकित्सालयों का भ्रमण कर आयुर्वेद औषधियों एवं चिकित्सा पद्धति का अवलोकन कर ज्ञान अर्जन किया । शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व डा. सृष्टि बलभद्र, डा. रामनारायण पटेल, डा. दिप्ति पटेल, डा. विष्णु पटेल एवं डा. रश्मि साहू ने किया ।
शैक्षणिक भ्रमण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर भारती ग्रुप आफ कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुशील चन्द्राकर, उपाध्यक्ष श्री प्रभजोत सिंह भुई एवं संस्था के प्राचार्य प्रो. मानस रजंज होता ने सभी को शुभकामनाए प्रेषित की ।