दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

भाजपा ने प्रारम्भ की पीएम आवास पात्रता सूची चस्पा अभियान पोटिया के झुग्गी बस्ती में दावा फार्म भरवाकर लोगों को बताया भुपेश सरकार की गरीब विरोधी नीतियां…

शिवनाथ संवाद।। भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत गरीबो के पक्के मकान नही बनाए जाने के मुद्दे को लेकर आगामी दिनो होने वाले बड़े आंदोलन के पूर्व शहर में जनता को वास्तविकता बताने व पात्रता सूची की जानकारी देने आज भाजपा कसारीडीह बोरसी मंडल द्वारा पोटिया वार्ड 54 कुंदरा पारा सार्वजनिक मंच में वर्ष 2016-17 की प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची चस्पा करने के अभियान की शुरुआत किया गया जिसमें जिला भाजपा मंत्री व पीएम आवास आंदोलन प्रभारी दिनेश देवांगन नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा मंत्री मनोज मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष सुनील साहू महामंत्री राकेश यादव,राहुल पंडित पार्षद गायत्री साहू,हेमा शर्मा संतोष तिवारी जिला झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष दिलीप साहू देवेन्द्र टण्डन अनु जाति अध्यक्ष संतोष कोसरे जग्गी शर्मा,राकेश साहू आईटी सेल संयोजक मनोज यादव मोहन बागुल,गणेश निर्मलकर,महिला मोर्चा अध्यक्ष अहिल्या यादव,प्रीति दुबे युवा मोर्चा महामंत्री अनिकेत यादव,संजय शुक्ल कृष्णा सिंह धरम दास, पोखराज,बाबूलाल,अमृत दास, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित वार्डवासी मौजूद थे इस दौरान वार्डवासियों से दावा आवेदन फॉर्म भी भरवाया जिसमे बड़ी संख्या में वार्ड वासियो ने आवेदन जमा किया।
इस अवसर जिलामंत्री दिनेश देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबसे महत्वाकांक्षी सबको आवास योजना के तहत 2022 तक हर कच्चे व झुग्गिनुमा पट्टे व रजिस्ट्री शुदा खाली जमीनों मकानों को पक्के करने व आवासहीन किराएदार लोगों को उनके स्वयं के मकान देने पीएम आवास योजना चालू की गई थी जिसके लिए छत्तीसगढ़ के तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2016 में प्रदेश के सभी निकायों में बेघरवासी व झुग्गी वासियों का सर्वे कराया गया था जिसके तहत नगर निगम दुर्ग के पिछले भाजपा शासित निगम परिषद में भी सभी 60वार्डो में वार्डवार सर्वे कर लगभग 19हजार से अधिक लोगों केटेगिरी स्तर पर पात्रता सूची जारी की गई थी जिसके अनुसार ही शासन को योजना बनाकर क्रियान्यवन कर सभी को पक्के मकान उपलब्ध कराया जाना था किंतु 2018 में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आने के बाद से ना केवल यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई है बल्कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा गरीबो के सहूलियत के हिसाब से बनाई गई नीति नियम को बदलकर सर्वे सूची को निरस्तकर स्वामित्व राशि भी 3लाख 45 हजार कर दी गई है जी की गरीबो के लिए अत्यधिक है नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि पोटिया सहित अन्य क्षेत्र के पट्टे में निवासरत गरीबो को उनके स्वयं के जगह में मोर मकान आवास के पक्के मकान बनाने की स्वीकृति भी नही दी जा रही है जिससे गरीब बेहद परेशान है इसी मुद्दे को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश स्तर पर सभी प्रदेशवासी की समस्या को उठाने आगामी दिनों भुपेश बघेल सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेगी जिसके तहत आज पोटिया वार्ड 54 में लगभग2हजार से अधिक लोगो की पात्रता सूची चस्पा कर जनता को वास्तविकता बताया गया आने वाले दिनों में यहाँ लोग भी आंदोलन में शामिल होंगे। आज भाजपा द्वारा प्रारम्भ किए यह अभियान शहर के सभी वार्डो में चलेगा जंहा उक्त वार्डो की पात्रता सूची चस्पा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *