भाजपा दुर्ग चंडी शीतला मंडल में डाटा प्रबंधन पर हुई कार्यशाला
शिवनाथ संवाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी के प्राथमिक सदस्यों के डाटा प्रबंधन एवं उसके उपयोग हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें प्रत्येक सदस्यों की जानकारी डिजिटल रूप से रखी जाएगी,जिससे मण्डल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी देख सकती है,उसका उपयोग कर सकती है। जिसे पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा आसान एवं सुचारू रूप से उसका उपयोग कर सके, इस हेतु मंडल स्तर पर भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 29.01.2023 दिन रविवार को चण्डी शीतला मंडल द्वारा ट्विंकल किड्स स्कूल, आर्य नगर में मन की बात कार्यक्रम के बाद 12 बजे से डाटा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोज़न किया गया है, जिसमे प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जो मंडल में निवासरत है,उनकी उपस्थिति में प्रशिक्षण ज़िला कार्यक्रम प्रभारी संतोष सोनी द्वारा दिया जिसमें उनके द्वारा किस तरह मंडल संयोजक, विस्तारक टीम के साथ बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तर पर प्रत्येक भाजपा सदस्य एवं नये सदस्य को सरल ऐप से जोड़ेंगे।कार्यक्रम का संचालन विजय ताम्रकार एवं आभार अनूप सोनी द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यशाला में प्रशिक्षण ज़िला कार्यक्रम प्रभारी संतोष सोनी के अलावा ज़िला कार्यकारिणी सदस्य पार्षद अजीत वैध,मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार , उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, प्रकाश ताम्रकार,दिनेश राजपूत,गोविंद देवांगन कोषाध्यक्ष,मंत्री वीरेन्द्र तन्ना,मीडिया प्रभारी आसिफ़ अली सैय्यद,कमलेश फ़ेकर प्रदेश मीडिया प्रभारी मछुआरा प्रकोष्ठ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पूर्वपार्षद शंभु पटेल,जयसकल, विकास सेन, अनूप सोनी,ज़िला युवा मोर्चा अमित पटेल मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपू पटेल,महिला मंडल अध्यक्ष शीतल जांगिड, महामंत्री अंबा ठाकुर, दिनेश्वरी तूरकर, उपाध्यक्ष मीनाक्षी महोबिया, सहकोषाध्यक्ष संजना चौबे, रितेश सोनी मण्डल पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष,यासिन दीवान,महेश देवांगन, विश्वास राव, ओमप्रकाश पटेल, वैभव अग्रवाल, अविनाश राजपूत, श्रीकांत देवांगन, मनोज ताम्रकार,बूथ अध्यक्ष नरेन्द्र ताम्रकार,शिवकुमार सोनी, वैभव अवसारिया,के अलावा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।