बड़ी खबर…..नही रहें जापान के पूर्व PM शिंजो आबे….पीएम मोदी बोले- दोस्त खो दिया……एक दिन का राष्ट्रीय शोक……
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंदो आबे के गोली लगने से निधन की खबर को दुनिया ने स्तब्ध कर दिया है। उनकी अचानक मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका और मेरा कई साल पुराना जुड़ाब रहा। मैं गुजरात के सीएम के दौरान से उन्हें जानता था। पीएम ने अपने ट्वीट में 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।
समाचार एजेंसी ANI ने स्थानीय मीडिया के हवाले यह जानकारी दी है कि शिंजों आबे का निधन हो चुका है. उन पर आज सुबह उस वक्त गोलियां दागी गई थीं जब वह नारा प्रांत में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मृत्यु हो गई है. आबे को पश्चिमी जापान में हुए इस हमले के बाद विमान से एक अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल पहुंचाने के बाद अधिकारियों ने बताया था कि न ही उनकी सांस नहीं चल रही थी और न ही उनकी हर्ट रेट का पता चल रहा था.पुलिस ने घटनास्थल पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था.
दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में यह हमला हैरान करने वाला है. जापान में हैंड गन के सख्त कानून लागू हैंय प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आबे की ‘‘हालत गंभीर’’ है. उन्होंने आबे के ठीक होने की उम्मीद जताई. किशिदा ने इस हमले को ‘‘कायराना और बर्बर’’ बताया और कहा कि चुनावी अभियान के दौरान हुआ यह अपराध पूरी तरह अक्षम्य है. घटना के बाद किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री देशभर में अन्य प्रचार अभियानों को बीच में रोक कर टोक्यो लौट आए थे.