बिजली बिल वृध्दि के विरोध में विद्युत मंडल पहुंचे भाजयुमों गंजपारा मंडल ने बिजली ऑफिस का किया घेराव…….भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री विजय शर्मा नें कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा, बोलें: सरकार बिजली बिल हाफ करने के नाम पर आम जनता को लूटने में लगी है……
शिवनाथ संवाद।। भारतीय जनता युवा मोर्चा गंजपारा सदर मंडल ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में मनमाने वृद्धि करने के विरोध में आज बिजली ऑफिस का घेराव किया।
गंजपारा सदर ने बिजली बिल वृद्धि को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री विजय शर्मा के प्रमुख उपस्थिति में विद्युत विभाग का घेराव कर प्रदर्शन किया जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति पर बिजली ऑफिस के गेट पर ताला लगाया गया भूपेश सरकार ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा निधि के नाम पर आम नागरिकों के बिजली बिल में वृद्धि किया है जिसे लेकर युवा मोर्चा प्रदेशव्यापी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बिजली ऑफिस सब स्टेशन का घेराव किया गया।
प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता पाने वाले भूपेश बघेल की सरकार आम जनता को लूटने में लगी है जिस प्रकार भूपेश सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर मनमाने वृद्धि कर बिजली बिल भजे रही है इससे गरीब जनता की कमर टूट रही है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी बचाने राहुल गांधी के पीछे भाग रहे है और यहाँ विद्युत दफ्तरों में अधिकारी जनता की समस्या सुनने को तैयार नही है बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर जिम्मेदार अधिकारी मुंह छिपा कर भाग रहे है जिसके कारण आज भाजयुमों कार्यकर्ताओ ने विद्युत विभाग का घेराव कर तालाबंदी किया।
बिजली ऑफिस के घेराव में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री द्वय नटवर ताम्रकार व ललित चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, कांतिलाल बोथरा ,मनोज अग्रवाल व कांतिलाल बोथरा सतोस सोनी जिला मंत्री दिनेश देवांगन व मनोज मिश्रा, ks चौहान ,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू , आशीष निम्जे राकेश सेन महामंत्री तेखन सिन्हा ,गौरव शर्मा ,मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा ,राहुल दीवान ,ईश्वर देवांगन ,चंद्रकांत साहू ज़ विनायक ताम्रकार ,सुनील साहू , संतोष तिवारी अनूप सोनी ,राजा महोबिया , नीरज पांडे , अश्वनी चंदेल ,गीता वर्मा ,गुलाब वर्मा ,विनीत ताम्रकार , रवि यादव ,निरंजय दुबे ,फलेंद्र ,दिपेश निर्मलकर ,