नगपुरा में दुर्ग जिला भाजपा पदाधिकारियों की चिन्तन बैठक में बनी भावी कार्ययोजना, सामूहिकता के भाव के साथ पार्टी के कामों को संपादित करें- राजीव अग्रवाल
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक नगपुरा में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के अध्यक्षता में एवं जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
चिंतन बैठक से ठीक पहले समस्त जिला पदाधिकारियों ने अंजोरा मंडल के अलग-अलग ग्रामों में जाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुना तत्पश्चात सभी जिला पदाधिकारी नगपुरा स्थित श्री उवसग्गहंर पार्श्व तीर्थ में एकत्र हुए जहां तीर्थ दर्शन एवं भोजन पश्चात जिला पदाधिकारियों की चिंतन बैठक प्रारंभ हुई।
बैठक में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के द्वारा आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और उसके संपादन हेतु जिला पदाधिकारियों के बीच दायित्व का निर्धारण किया गया।
बैठक में जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन कार्यकारिणी की घोषणा के पश्चात पदाधिकारियों की प्रथम बैठक आज आहूत की गई है और इस बैठक में पुराने अनुभवी एवं युवा जोश से लबरेज पदाधिकारी है। सामूहिक संगठनात्मक प्रयास के द्वारा पार्टी के तमाम कार्यक्रमों को निर्धारित समय अवधि पर आपको संपादित करना है साथ ही साथ मंडलों में वर्तमान परिदृश्य के आधार पर जिला पदाधिकारियों के बीच मंडलों का प्रभार दिया जा रहा है इसके बाद संरचना तैयार कर मंडल में बूथ स्तर की होने वाली तमाम गतिविधियां हेतु समितियों का गठन करना है। आगामी दिनों मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को लेकर नए प्रारूप के आधार पर कार्यक्रम का संपादन करना है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि संगठन के नवनियुक्त समस्त जिला पदाधिकारी ऊर्जावान है जिनके कार्यों की वास्तविकता का आकलन कर पार्टी ने नियुक्ति प्रदान की है। सभी पदाधिकारी अपने पद के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रदेश में वापस लाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन अंतर्गत आगामी 1 फरवरी से दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ हो रही जिला संगठन की पदयात्रा की तैयारियों के बारे में भी पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया तथा 4 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक की तैयारियों को लेकर भी पदाधिकारियों से चर्चा की।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार महामंत्री ललित चंद्राकर ने किया। बैठक में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों का मंडल भाजपा अध्यक्ष गिरेश साहू के द्वारा भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, विनायक नातू, दिलीप साहू, केएस चौहान ,अलका बाघमार, मंत्री रोहित साहू ,अमिता बंजारे, आशीष निंमजे, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, सह कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, नारायण दत्त तिवारी ने आगामी कार्य योजना को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।