Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग शहर के इन 06 वार्डो को मिली विकास की सौगात…..54.44 लाख से बनेगा सीमेंटीकरण सड़क,वार्डो के नागरिको को आवागमन में मिलेगी सुविधा…….विधायक, महापौर एवं सभापति करेंगे भूमिपूजन…….

शिवनाथ संवाद।। दुर्ग/ 13 अक्टूबर। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कल दिनांक 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव करेगे सीमेंटीकरण निर्माण कार्यो का 06 वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन लागत 54 लाख 44 हज़ार से किया जाएगा।आस पास के लोगो को मिलेगी सुविधा, इन वार्डो में होगा भूमिपूजन -वार्ड क्र .01 राम चंद नगर में राजकुमार तिवारी से पोल नंबर 01/228 डब्लू एमएम व सीमेंटीकरण रोड 1,वार्ड क्र.02 राजीव नगर में माता घर से तिरंगा चौक से हनुमान मंदिर वर्मा घर से सोनकर घर तक /सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र.03 रविन्द्र किराना से बढई घर तक, बढई घर से राजेश साहू तक / सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र 04. गली नंबर 03 परमेश्वरी दरवाजा तक/सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र.05 सुलभ शौचालय से रज्जू चंद्राकर के घर तक /सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र.06 बिसे यादव के पीछे गली, कायस्थपारा गली/सी.सी. रोड,निर्माण सहित वार्ड क्र.06 शंकर शर्मा से पंचमुखी हनुमान मंदिर पटेल धर्मशाला गली, भागवत देवांगन गली/सी.सी. रोड निर्माण का भूमिपूजन लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी सहित एमआईसी सदस्यगण स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित वार्डो के नागरिको के बीच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *