दुर्ग विधायक, महापौर नें दी शहरवासियों को विकास की सौगात…..28 लाख के सीमेंटीकरण सड़क का किया भूमिपूजन……
शिवनाथ संवाद।। दुर्ग/ 10 नवम्बर/नगर पालिक निगम/ आज शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,एमआईसी सदस्य पार्षद अनूप चंदनिया,नेता प्रतिपक्ष व पार्षद अजय वर्मा, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, खेल कूद व शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,एल्डरमेन अंशुल पांडेय,रत्ना नारमदेव, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,उपअभियंता मोहित मरकाम,भोजराम यादव व वार्डनागरिको के साथ वार्डो में सीसी रोड निर्माण के लिए आज बुधवार को भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम विधायक व महापौर द्वारा वार्ड क्रमांक 53 विवेकानंद नगर में गोलू बरड़वार से पंडित जी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद वार्ड क्रमांक 54 बजरंग बली मंदिर से शीतला मंदिर, शांतिलाल यादव से भगत साझे तक सीसी रोड निर्माण कार्य का दोनों जगहों का लागत 28 लाख का भूमिपूजन किया गया। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद गेती चलाई।
जिन जिन वार्डो में सी सी रोड के लिए भूमिपूजन हुआ वहा के वार्ड वासियों में खुशी दिखी। वार्ड वासियों के कहना था कि यहां सीमेंटीकरण सडक निर्माण की आवश्यकता थी जिसे ध्यान में रखते हुए महापौर ने भूमिपूजन कर हमारी समस्या का निराकरण किया है अब जल्द ही सिमेंटी सड़क बनकर तैयार हो जाएगा और इसका फायदा हमे मिलेगा। इस दौरान वार्ड वासियों ने विधायक व महापौर का आभार भी जताया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकगण मौजूद रहें।