दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग नया बस स्टैंड के सामने निर्मित नलघर शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकानों का आबंटन के लिए निगम ने निकाली निविदा…….साज सज्जा एवं आकर्षक बनावट, नलघर शॉपिंग काम्पलेक्स में स्थित दुकानों की होगी नीलामी……इस अंतिम तिथि से पहलें करें आवेदन .

शिवनाथ संवाद।। दुर्ग 20/ नवंबर / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम द्वारा निगम स्वामित्व की शापिंग कांप्लेक्स नल घर की निविदा नगर निगम ने जारी की है। नलघर शॉपिंग कॉम्पलेक्स व्यवसायिक कॉम्पलेक्स है जिनमें भूतल में 22 दुकाने तथा प्रथम तल में 22 दुकाने निर्मित है।

जी ई रोड किनारे तथा बस स्टैंड के सामने स्थिति यह कांप्लेक्स पूर्ण साज-सज्जा एवं आकर्षक बनावट से परिपूर्ण है। जिसमें पार्किंग एवं ऊपर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। बस स्टैंड के सामने एवं जी ई रोड से लगे होने के कारण व्यवसाय के लिए उपयुक्त है। पूर्व में जारी निविदा आधार पर अधिकतम ऑफर दर प्राप्त होने वाले छः लोगों को दुकान आवंटित कर दिया गया है । जिससे नगर निगम दुर्ग को दो करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई है।

निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 दिसम्बर 22 निर्धारित है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा राजस्व विभाग एवं बाजार विभाग की समीक्षा कर उक्त कॉम्प्लेक्स के निविदा के दिए निर्देश।वर्तमान में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के खुल जाने से उक्त कांप्लेक्स व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी उपयुक्त देखा जा रहा है उक्त कॉम्प्लेक्स सर्व सुविधा युक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *