दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट: 24 माह गुजर जाने के बाद भी कम्पलीट नही हुआ……..अधूरा कार्य देख विधायक वोरा नें अधिकारियों की लगाई क्लास…….

शिवनाथ संवाद।। दुर्ग भिलाई ट्विन सिटी के बीच बन रहे 16 करोड़ की लागत के ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का कार्य 24 माह गुजर जाने के बाद भी अधूरा है। गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर एवं निगम अमले के साथ ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर निर्माण कार्यों की प्रगति देखी।

विधायक वोरा ने धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 2 वर्ष पूर्व ट्विन सिटी की जनता को पिकनिक स्पॉट की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राशि की स्वीकृति देकर भूमिपूजन किया गया था जिसके कार्य पूर्णता के लिए 18 माह का समय निर्धारित था किंतु दो वर्षों में भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट एक महत्वपूर्ण परियोजना है जहां स्वच्छ वातावरण में ओपन जिम, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक बच्चों के झूले गार्डन एवं फूड कोर्ट बन जाने से लोगों को परिवार के साथ समय व्यतीत करने का लाभ मिलेगा मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने वालों के लिए बेहतर स्थान मिलेगा साथ ही कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। बीच मे स्थित आइलैंड में 36 फ़ीट ऊंची छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जाएगी जिसके लिए मुख्यमंत्री की सहमति ली जा चुकी है। कांग्रेस शासन के आने के बाद से ही प्रदेश की पुरातन संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति जनता का रुझान बढ़ रहा है जिस कड़ी में छत्तीसढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने से युवा पीढ़ी भी प्रदेश के पुरखों एवं परम्पराओं को करीब से जुड़ने का अवसर प्राप्त कर सकेगी। वोरा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 3 माह के भीतर पिकनिक स्पॉट का कार्य पूर्ण किया जाए समय सीमा के साथ कोई समझौता ना किया जाए। इस दौरान कार्यपालन अभियंता प्रकाश थवानी, आर के पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष , अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, महीप सिंह भुआल, राजकुमार साहू ,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, युंका अध्यक्ष आयुष शर्मा, प्रवीण चंद्राकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *