Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्गा मंदिर मेंआषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र नवमी पर कन्या पूजन एवं कन्याभोज कराया गया……

शिवनाथ संवाद।। श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्र पर्व मंदिर परिसर में 9 दिवस तक विशेष आयोजन किया गया..
गुप्त नवरात्र पर्व दिनांक 30 जून से 8 जुलाई तक प्रतिदिन माता जी का अभिषेक, पूजन, हवन, पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन धर्मप्रेमियों द्वारा अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ उपस्थित होकर माता जी का अभिषेक किया गया..
गुप्त नवरात्र अष्टमी के अवसर पर दिनांक 7 जुलाई को मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय जी द्वारा हवन, पूर्णहति, आरती,कराई गई, एवं विशेष रूप से काल भैरव जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें भैरव बाबा जी का विभिन्न अंषोंधियो, से अभिषेक किया गया..
समिति के प्रशांत कश्यप एवं सोनल सेन ने बताया कि आज दिनांक 8 जुलाई को नवमी के अवसर पर प्रातः 9 बजे से माता जी का अभिषेक, हवन, पूजन, आरती की गई, ततपश्चात 51 कन्या माताओं के कन्या पूजन का आयोजन किया गया, मंदिर परिसर में महिला मंडल द्वारा 51 कन्या माताओ का पूजन कर पैर में माहुर लगाया गया, सभी कन्याओ को चुनरी उठाकर आरती की गई. कन्या माताओ की आरती के पश्चात सभी कन्याओ को कन्या भोज कराया गया, कन्या भोज के पश्चात कन्या माताओ को भेंट स्वरूप प्लास्टिक डब्बा, बैग, मिष्ठान, फल, चॉकलेट, खिलौने, नगद राशि भेट की गई..
ज्ञात हो कि श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष 2 गुप्त नवरात्र, एवं चैत्र नवरात्र, और क्वार नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे प्रतिवर्ष कन्याओ को माता के रूप में पूजा जाए इस आह्वान को लेकर सभी नवरात्र में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कराया जाता हैं, साथ ही साथ मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिमाह नवमी के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है,
कन्या भोज में धर्मप्रेमियों द्वारा ही भोज बनाया गया था, और सभी धर्मप्रेमियों द्वारा भेंट दी गयी..
कन्यापूजन एवं कन्याभोज में योगेन्द्र शर्मा बंटी, मुरारी लाल सिंघानिया, सविता सिंघनिया, निर्मल जैन, भारती मनोज लोहानी, राकेश सिंघानिया, पायल सिंघानिया, रिचा मारोटी, भारती जैन, लक्ष्मी यादव, शिशु शुक्ला, महेश गुप्ता, विक्की शर्मा, एवं अन्य सदस्य और धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *