दाऊ वासुदेव चंद्राकार की 15 वी पुण्यतिथि पर दुर्ग निगम करेगी विशेष आयोजन, आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने किया मौका निरीक्षण……
शिवनाथ संवाद दुर्ग । 28 अक्टूबर! नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश में राजनीति में चाणक्य के नाम से पहचान बनाने वाले कांग्रेस नेता दाऊ वासुदेव चंद्राकर की पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 30 अक्टूबर को उनकी 15 वीं पुण्यतिथि है। जिसके मद्देनजर निगम परिषद ने यह निर्णय लिया है। आयोजन के तहत मालवीय नगर चौक पर स्थापित प्रतिमा स्थल पर सवेरे 10 बजे से 12 बजे तक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में शामिल बुद्धिजीवी स्व. वासुदेव चंद्राकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे।
श्रद्धांजलि सभा को व्यवस्थित और विशेष बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ आज मौका मुआयना कर निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की व्यापक साफ-सफाई कराए जाने के साथ व्यवस्था संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने कहा कि स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकार की प्रतिमा के आस पास सफाई के साथ बिजली कनेक्शन सहित सभी व्यवस्था दुरुस्त करें। आपको यह भी बता दें कि हरेली तिहार के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण शहर के मालवीय. चौक पर किया था।