छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग…..कलेक्टर से 36वां इंटरनेशनल सॉफ्ट बाल खिलाड़ी आर्यन ताम्रकार ने की सौजन्य मुलाकात……..
शिवनाथ संवाद।। मुंगेली 26 दिसंबर 2022 कलेक्टर श्री राहुल देव से आज जिला कलेक्टोरेट में मुंगेली के इंटरनेशनल सॉफ्ट बाल खिलाड़ी श्री आर्यन ताम्रकार ने सौजन्य मुलाकात की। श्री ताम्रकार ने बताया कि वे गुजरात में आयोजित 36वां नेशनल गेम्स सॉफ्ट बाल खेल में प्रदेश की ओर खेलते हुए रजत पदक प्राप्त किया है।
और टूर्नामेंट में एक ही मैच में दो होम रन बनाने के लिए उन्हें बेस्ट खिलाड़ी आफ द टूर्नामेंट की खिताब से नवाजा गया है। कलेक्टर श्री देव ने श्री ताम्रकार की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री ताम्रकार का मुंगेली जिले से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनकर उभरना और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त करना जिले के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने श्री ताम्रकार को अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हर आवश्यक मदद की बात कही।
तत्पश्चात श्री ताम्रकार ने बताया कि वे इसके पूर्व भी भारतीय टीम की ओर खेलते हुए अण्डर 17 सॉफ्टबॉल मेंस एशिया कप 2019, मलेशिया एवं अंडर 23 सॉफ्टबॉल मेंस एशिया कप, कोची, जापान में खेलते हुए देश के लिए पदक प्राप्त कर चुके हैं।