छत्तीसगढ़ की बेटी श्रद्धा बनेंगी IAS……UPSC में मिली 45वीं रैंक, इंटरव्यू में अरपा पैरी के धार गा कर दिल जीत ली थी……..
केन्द्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) 2021 के चयनितों की सूची जारी कार दी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया 45वीं रैंक मिली है. इस रैंक के साथ ही श्रद्धा को आईएएस मिलना लगभग तय है. सोमवार की दोपहर को जारी नतीजों के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने यह सफलता हासिल की है. महज 23 साल की श्रद्धा का चयन इससे पहले एकाउंट एंड टेली सर्विसेस में हो चुका है. अब वे आईएएस बनने जा रही हैं. रायपुर में ही रहकर उन्होंने यूपीएसएसी की तैयारी की।
श्रद्धा शुक्ला के पिता सुशील आनंद शुक्ला छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख हैं. वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लंबे समय से प्रवक्ता भी रहे हैं. बेटी के यूपीएससी में चयनित होने पर सुशील आनंद ने कहा कि उनका सिर आज गर्व से और ऊंचा हो गया है. चयन की सूचना के बाद से ही परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिचितों के आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इससे पहले यूपीएससी के चयनितों की दूसरी सूची में उनका नाम था, लेकिन चयन नहीं हुआ था.