Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

चिरायु का जिला स्तरीय मैगाा कैम्प का हुआ आयोजन

दुर्ग 25 मई 2022/संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक डॉ योगेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गत दिवस को डी.ई.आई.सी जिला चिकित्सालय, दुर्ग में चिरायु का जिला स्तरीय मैगाा कैम्प का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय आयोजन में जन्मजात रोग से ग्रसित 130 बच्चो का जॉच एंव जरूरी परामर्श दिया गया। साथ ही जन्मजात ह्दय रोग, कान नाक गला रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, न्युरो रोग कुपोषित एवं अन्य रोग को जांच कर परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालय के स्पेशिलिस्ट चिकित्सक डॉ समीत राज प्रसाद शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ विपिन जैन हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. रिनु तिवारी कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ बी.आर कोसरिया नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. दिव्या चौरसिया दन्त चिकित्सक, डॉ हंसा यादव, डॉ अंकिता ठाकुर फिजियोथैरेपिस्ट एंव श्री नारायणा अस्पताल, रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार गुप्ता एंव डॉ दिपांकर दास उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *