चलित प्याऊ घर का भव्य शुभारंभ किया जीव दया ग्रूप ने
दुर्ग- खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंतश्रीजिनमणिप्रभसूरिश्वर जी म सा, आचार्य श्री जिन पीयूष सागरसूरिश्वर जी म सा ,आचार्य श्री जिन पूर्णानंद सागर सूरिश्वर जी म सा सहित सभी संत एवं साध्वी जी म: सा: के सानिध्य में श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, श्री सुविहित प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के सहयोग से जीव दया ग्रूप के सदस्यों द्वारा प्रतिष्ठा स्थल अयोध्या नगरी अमर हाइट्स गंजपारा से चलित प्याऊ घर का भव्य शुभारंभ प्रतिष्ठा समिति के संयोजक श्री नरेंद्र (बबला) चोपड़ा ने फ़ीता काट कर ,बाजे गाजे के साथ किया गया ग्रूप की सदस्य पायल पारख और श्रुति लुनिया ने बताया की शहर में घूम – घूम कर ये रिक्शा पानी पिलाने का कार्य करेगा । कुछ दिनो में और भी चलित प्याऊ घर की संख्या बढ़ाई जाएगी आशीष बोहरा,राहुल कोचर, अमित बाफ़ना, मयंक लुनिया, प्रियंक बुरड, विनय ओस्तवाल, अर्पित लोढ़ा, मयंक बोथरा, मिहिर कोचर ,योगेश कोचर,गगन जैन ,अर्चना बोहरा, जागृति लोढ़ा, हेमलता बुरड, तिरुमला कटारिया, सहित सभी सकल जैन समाज मौजूद रहे।
सकोरा और कोटना बाटने का कार्य कर रही है।
गर्मी के दिनों में सूरज की तपन से मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों को भी राहत की जरूरत होती है। शहर जीवदया ग्रुप के द्वारा सूरज की तपन बढ़ते ही पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की जा रही है। परोपकार के इस काम में अब कई लोग आगे बढ़ कर हाथ बंटाने लगे हैं। पक्षियों के लिए थोड़ा दाना ,थोड़ा पानी देने के सकोरा बाटने का कार्य भी इस सहयोग का अन्य लोग भी अनुसरण करने लगे हैं। गर्मी के दिनों में दाना-पानी देने की इस छोटी सी पहल का अनेक पक्षियों को अच्छा खासा लाभ मिल जाता है।