छत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

आदिवासी आरक्षण कटौती के विरोध में दुर्ग भाजपा ने किया चक्का जाम…….राज्य सरकार जल्द से जल्द आदिवासियों में हितों में फैसला ले अन्यथा भाजपा आदिवासी करेगी उग्र आंदोलन – एम.डी.ठाकुर…….

शिवनाथ संवाद।। प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा आदिवासी समाज के आरक्षण में किए गए कटौती के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार सरगुजा से लेकर बस्तर तक समस्त जिला मुख्यालय में 9 नवम्बर को आहूत किया गया है इसी तारतम्य में दुर्ग जिला एवं भिलाई जिला के द्वारा दुर्ग के पटेल चौक में चक्का जाम कर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आदिवासी समाज के आरक्षण को बढ़ाने की मांग की इस दौरान प्रमुख रुप से एम.डी. ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति,भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया,भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर,नटवर ताम्रकार,शंकर देवांगन जिला महामंत्री भिलाई,अजय वर्मा नेता प्रतिपक्ष दुर्ग,पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू,राजू नेताम भिलाई जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति,पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे,वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा,अजय तिवारी, शिव चंद्राकर,गजेंद्र यादव,चरोदा नगर निगम पूर्व महापौर चंद्रकांता मांडले सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सर्वविदित है कि प्रदेश में आदिवासी समाज के हितों की अनदेखी करते हुए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा 32% आदिवासी समाज के आरक्षण को कटौती करते हुए उसे 20% कर दिया है इसे सीधे तौर पर समाज के हितों मे कुठाराघात कर रही है प्रदेश में भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार के द्वारा वकील रखकर इस विषय पर कोर्ट में याचिका दायर की मैं भूपेश बघेल जी को चैलेंज करता हूं अब आप की मनमानी करने का समय ज्यादा बचा नहीं है जल्द ही आदिवासी समाज से लेकर प्रदेश का हर समाज हर वर्ग का आदमी आप और आप की सरकार को उखाड़ फेंकेगा

प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा एमडी ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की दमनकारी और षड्यंत्रकारी भूपेश बघेल सरकार के द्वारा आदिवासी समाज से इतनी चिढ़ वकील का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश में आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती कर दी और तो और जब आदिवासी समाज प्रदेश सरकार के इस निर्णय के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन और धरना दे रही है तो इनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है वक्त आ चुका है इस गूंगी बहरी सरकार आदिवासी समाज की ताकत को बताना होगा

चक्का जाम के दौरान जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा,जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी,कांतिलाल जैन,मंत्री दिनेश देवांगन,जिला कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय,आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष संतोष कोसरे, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साजन जोसेफ,आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, भाजयुमो जिला महामंत्री गौरव शर्मा,अजीत चंद्राकर,जीत यादव, डॉ सुनील साहू,सुरेंद्र कौशिक, राजेंद्र पाध्याय,मदन बढई,मंडल भाजपा अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, दीपक चोपड़ा,जितेंद्र यादव,मंडल भाजपा महामंत्री पोषण साहू, राकेश यादव, देवनारायण चंद्राकर,काशीनाथ शर्मा,सुनील अग्रवाल, विजय ताम्रकार,रजा खोखर, काशीराम कोसरे,बंटी चौहान, सोनू राजपूत,पुकेश चन्द्राकर,संतोष मार्कंडेय,देवनारायण तांडी,अल्का बाघमार, मुकेश बेलचन्दन,अश्वनी टंडन ,मुकेश सोनकर,चंद्रकांत साहू,सतविंदर सिंग,पार्षद गायत्री साहू, गुलाब वर्मा, पुष्पा द्वारका साहू,उमा ठाकुर,लीना देवांगन, नितेश अग्रवाल,आशीष निमजे,रितेश शर्मा, जितेंद्र राजपूत,नरेश तेजवानी,जग्गी शर्मा,केवल देवांगन,दीपक सिन्हा,पूनम सपहा,रितुराज पिपरिया,चंदू देवांगन, अमित चन्द्राकर,अहिल्या यादव,राहुल भट्ट,अश्वनी टंडन,छन्नू यादव,ईश्वर देवांगन,अभिनव शर्मा,संजय सिंह,राहुल देवांगन,रिंकू वर्मा,शीतला ठाकुर,विमला कामड़े,मनीष यादव,अनिकेत यादव,राहुल दीवान,सुरेंद्र बजाज,रूपेश साहू,कविता ताम्रकार,जगदीश गुप्ता,सविता धवस,मृत्युंजय साहू,धमेंद्र भगत,हरीश नायक,संजय शुक्ला सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *