अब सिर्फ 5 घंटे में पूरा होगा दुर्ग से झारसुगुड़ा तक का सफ़र……रेल्वे का हाई स्पीड परखने का ट्रायल हुआ सक्सेस…….
रेलवे ने दुर्ग से झारसुगुड़ा तक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए गुरुवार को ट्रायल हुआ. नया ट्रैक तैयार होने के बाद 24 कोच की ट्रेन दुर्ग से सुबह 6.50 बजे रवाना हुई. वहां से 8.30 बजे बिलासपुर होते हुए 10.35 बजे झारसुगुड़ा पहुंच गई. दुर्ग से बिलासपुर तक पहुंचने में ट्रेन को एक घंटे 40 मिनट का समय लगा. जबकि महज तीन घंटे 45 मिनट में ट्रेन झारसुगड़ा पहुंच गई. दुर्ग से झारसुगुड़ा के बीच की दूरी 320 किमी है।
हाई स्पीड परखने के लिए ट्रायल सक्सेसफुल रहा है. अब दुर्ग से झारसुगुड़ा का सफ़र महज पांच घंटे में पूरा हो सकेगा. आज बिलासपुर-दुर्ग के बीच मिडिल लाइन का परीक्षण होगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में अब दुर्ग से झारसुगड़ा तक का सफर महज पांच घंटे में तय होगा. इसके लिए गुरुवार को रेलवे ने दुर्ग से झारसुगड़ा तक डाउन लाइन में हाई स्पीड परखने के लिए ट्रायल किया. इस दौरान ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलाई गई. इससे पहले तक आमतौर पर ट्रेनें इस रूट पर 80 से 110 किलोमीटर रफ्तार से चलती थी।