सनातन धर्म रक्षावाहिनी की प्रथम बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, हम सभी सनातनी एक परिवार हैं,स्वयं को करना होगा हमें मजबूत,धर्मान्तरण के विरुद्ध उठाये जायेंगे कड़े कदम – देवेश मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव
शिवनाथ संवाद।।। दुर्ग – “स्वयं को करना होगा हमें मजबूत अपनी सहायता स्वयं को करनी होगी,केवल बड़े बड़े उपदेश देने और सिर्फ बातों से काम नहीं होगा, सफलता हमारे साफ नियत उत्तम रणनीति और उचित दिशा में सफल क्रियान्वयन पर निर्भर है। यहॉ कोई छोटा बड़ा ऊँच -नीच,अमीर- गरीब नहीं,हम सभी सनातनी एक परिवार हैं। व्यर्थ का अभिमान,विरोध, मतभेद त्यागकर सनातन धर्म का सभी पालन करें, एकजुट रहें।धर्मान्तरण के खिलाफ हम कड़े कदम उठाएंगे ” उक्त विचार सनातन धर्म रक्षावाहिनी,भारत के राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने आज आयोजित बैठक में व्यक्त किये।ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
सनातन धर्म रक्षा वाहिनी की जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज जिला संयोजक संजय कुमार देवांगन की अध्यक्षता में गोंडवाना भवन सिविल लाइन दुर्ग में संपन्न हुई। सर्वप्रथम भगवान गणेश, व रामदरबार की पूजा मंगलाचरण आरती व सर्वत्र सुख शांति, संगठन के उद्देश्यों में सफलता हेतु संकल्प के साथ बैठक प्रारम्भ हुई।जिला संयोजक संजय देवांगन ने संगठन के वर्तमान क्रियाकलापों व भविष्य के योजनाओं,सदस्यता अभियान को तेज करने, समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की योजनाओं पर विचार रखे। पंडित आनंद शर्मा,राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमें अपने संस्कारों, परंपराओ को नित्य विधिवत पालन करना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार से शर्म नहीं करना चाहिए। प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ प्रान्त पोषण साहू ने वर्तमान में धर्मान्तरण के मुद्दे पर जोरदार विरोध दर्ज किया।दुर्ग शहर सहित पूरे प्रदेश में इन सनातन विरोधी लोगों से निपटने सभी सदस्यों को तैयार रहने का आव्हान किया।प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने सभी वार्डों व ग्रामों में संयोजक नियुक्त कर सनातनी भाइयों को एकत्रित करने, प्रत्येक मंगलवार व शनिवार मंदिरो में इकट्ठे होने, सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आव्हान किया। बैठक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रमुख आर्किटेक्ट ज्ञानेश्वर ताम्रकार,पंडित चंद्रशेखर मिश्रा,सीताराम ठाकुर, प्रदेश महासचिव कमलेश नागरची,उत्तम अग्रवाल,प्रशांत शर्मा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से केडी देवांगन, लक्ष्मण साहू,नितेश अग्रवाल,राजेश नंदा, घनश्याम सिन्हा,मोहन यादव,ताराचंद साहू,हरीश बंजारे,भोजराम देवांगन, मगनलाल सोलंकी, दुर्गेश, राहुल मरकाम,लेखु यादव सहित सनातनी उपस्थित थे।