दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत यादव छात्रावास पचरी पारा में आयोजित शिविर……..आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सुनी हितग्राहियो की समस्या,आवेदन का किया निराकरण…..

शिवनाथ संवाद दुर्ग 26 दिसंबर/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पचरी पारा यादव छात्रावास में वार्ड 27,28 एवं 29 के लिए प्रशासन तुँहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ पहुँचकर शिविर में आए आवेदनो की जानकारी ली। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकारण कर दिया गया। शिविर में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कुछ आवेदन का निराकरण किया।

 

इस मौके पर पार्षद राकेश सेन,पार्षद मनीष कुमार बघेल,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, सहायक अभियंता आरके पालिया,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,विकास दमाहे,करण साहू सहित अन्य मौजूद रहे। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान पार्षद राकेश सेन ने वार्ड में अमृत मिशन का नया कनेक्शन और सफाई नाली से संबंधित नाली सफाई तुरुस्त करने के लिए शिकायत की वही पार्षद मनीष बघेल ने डॉ ढिल्लन से लेकर आईडीबीआई बैक तक अवैध कब्जे की बात सामने लाई,सड़क के बाहर अतिक्रमण पर है।

व्यवस्थित करने के लिए आयुक्त से कहा। जिसको लेकर आयुक्त ने अवैध कब्जाधारी को नोटिस जारी कर सभी को व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने राशन कार्ड से संबंधित सहित अन्य आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए
-प्रशासन तुंहर द्वार शिविर का आयोजन 28 दिसम्बर को

महात्मा गांधी स्कूल, मोती कॉम्पलेक्स, दुर्ग वार्ड 30, 31, एवं 32 और 30 दिसम्बर को कंडरा भवन, शिवपारा में वार्ड 33, 34 एवं 35 में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रखा गया है| उक्त शिविर में पेयजल, आवास योजना, राशनकार्ड, सफाई सम्बंधित समस्या, अवैध निर्माण की शिकायत, सड़क बत्ती से सम्बंधित शिकायत या मांग, गुमास्ता लायसेंस, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ एवं इत्यादि निकाय सम्बंधित कार्यो के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *