दुर्ग में जिला योजना समिति का चुनाव 9 दिसंबर को………निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में प्रवेश कर बनें प्रत्याशी…….प्रेमलता साहू और कमल देवांगन को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी……BJP से शेखर चंद्राकर और हेमा शर्मा लड़ेंगे चुनाव……
दुर्ग। जिला योजना समिति के चुनाव 9 दिसंबर को होंगे। दो सदस्यों का चुनाव होगा। इसके लिए कांग्रेस ने आज प्रेमलता साहू और कमल देवांगन को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि भाजपा की ओर से शेखर चंद्राकर और हेमा शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि कमल देवांगन निर्दलीय पार्षद हैं जिन्होंने आज ही कांग्रेस प्रवेश किया है। कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में कमल देवांगन ने कांग्रेस की रीति-नीति और विधायक अरुण वोरा की सक्रिय कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले जिला योजना समिति चुनाव के प्रत्याशी तय करने के लिए आज कांग्रेस पार्षद दल की बैठक हुई जिसमें विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल सहित सभी कांग्रेस पार्षद और एल्डरमेन मौजूद थे। कांग्रेस ने सभी पार्षदों को व्हिप जारी कर दिया है।
कमल देवांगन को प्रत्याशी घोषित किये जाने पर उभरे मतभेद : वोरा ने सुलझाया मामला
बैठक प्रारंभ होने पर कुछ कांग्रेस पार्षदों ने कमल देवांगन के निर्दलीय होने का मुद्दा उठाया। इसके बाद वोरा ने कमल देवांगन से अलग से चर्चा के बाद उनके कांग्रेस प्रवेश कराया। इसके बाद सभी कांग्रेस पार्षदों ने एकमत से कमल देवांगन को समर्थन देने की घोषणा कर दी।