छत्तीसगढ़ के आम जनताओं को फिर केन्द्र सरकार ने बजट से किया अनदेखा
शिवनाथ संवाद।। केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल अंतिम बजट पेश हुआ लेकिन भारत एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं ,मजदूर वर्ग को आज भी वंचित रखा गया है ।
इसी प्रकार एकलव्य स्कूल के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ के जनताओं को कागज पर ही लीन रखा गया है। जो कि एकलव्य 2021 पर 1418.04रु का बजट था लेकिन छत्तीसगढ़ के जनताओं को लाभ नही दिया गया जब कि ये योजना आदिवासी छात्रों के लिए चलाई गई थी उसी बजट को बढ़ाकर 2000 करोड़ किया गया है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बड़े व्यपारियो के नाम नए नए योजना का नाम दे कर कॉलेज पर ध्यान दिया है। ना ही मजूदर के बच्चों के प्रति इस बजट पर कोई लाभ नही दिया है। इस बजट पर भाजपा वित्त मंत्री ने अपना आने वाले चुनाव के बारे में सोच कर बजट पेश किया है ।