दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंग

अधिकारी नियमित भ्रमण कर विकास कार्यो की मॉनिटरिंग करें,उसी समय सभी प्रगतिरत कार्यों की फ़ोटो व्हाट्सअप पर भेजे:आयुक्त:….

शिवनाथ संवाद दुर्ग/13 नवंबर/नगर पालिक निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत शहर वार्डो अंदुरुनी एरिया में चल रहे विकास कार्यो डामरीकरण,सीमेंटीकरण व अन्य कार्यो का आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने अफसरों को कहा कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे आधारभूत विकास कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनीधियो से संवाद रखते हुए समय पर पूरा कराए जिसमे आम नागरिकों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिले।अधिकारी नियमित भ्रमण कर विकास कार्यो को मॉनिटरिंग करें, कार्यो की गुणवत्ता को बनाये रखकर समयबद्ध कार्य पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाते रहे।

 

आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने कहा कि अधिकारी मॉनिटरिंग के दौरान सभी प्रगतिरत कार्यों की फ़ोटो सहित पूरी जानकारी उसी समय व्हाट्सअप ग्रुप पर भेजेगे।उन्होंने कहा अधिकारी अपने कार्यो के प्रति गंभीरता दिखाए।आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने अधिकारियों को यह दिए निर्देश उन्होंने ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क सुरक्षा सबसे अहम कार्य है। इस संबंध में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

इसके साथ ही उन्होंने सड़क डामरीकरण व सीमेंटीकरण को लेकर की जा रही कार्रवाई की निरंतर अद्यतन रिपोर्ट व फ़ोटो देने के निर्देश दिए। वार्डो में निरन्तर हो रहें सीमेंटीकरण व डामरीकरण कार्यो का भूमिपूजन कार्यो सहित सभी को समयबद्ध कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने दिए।जिससे लोगो को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।इंजीनियरों ने बताया कि वार्ड 21स्ट्रीट न.15 हनुमान नगर,स्ट्रीट न.10 ए मुकुट नगर व केपीएस स्कूल तक मे सीमेंटीकरण सड़क बन गया है।

 

वार्ड 60 विद्या विहार कालोनी स्टील कालोनी एवं प्रोफेसर कालोनी रोड का कार्य भी पूर्ण हो गया है। वार्ड 11 हरना बांधा से भाटिया नर्सिंग होम तक डामरीकरण कार्य पूर्ण किया गया।वार्ड क्र. 27 पोलसाय पारा ढिल्लन मेडिकल से आई.डी.बी.आई. बैंक तक सड़क डामरीकरण संधारण कार्य।वार्ड क्र. 29 नया बस स्टैण्ड से फरिश्ता कॉम्प्लेक्स तक सड़क डामरीकरण संधारण कार्य प्रारंभ है। साथ ही अन्य वार्डो में सीमेंटीकरण व डामरीकरण कार्य प्रारंभ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *